IPL 2023 RR vs KKR Preview: आज टॉप-4 में जगह बनाने के लिए राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी कोलकतरा नाइट राइडर्स

IPL 2023 RR vs KKR Preview: आईपीएल 2023 का 56वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन यह इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला है। आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की टीम अब तक 11 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें उसे 5 में जीत और 6 में हार मिली है।

IPL 2023 RR vs KKR Preview

दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का भी कुछ ऐसा ही हाल है। कोलकाता की टीम भी अब तक खेले 11 मुकाबलों में से 5 ही मुकाबले जीत पाई है और 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर आ रही है।

वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम को अपने पिछले मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। राजस्थान रॉयल्स की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है और आज का मैच जीतकर राजस्थान की टीम तीसरे स्थान पर जा सकती है।

IPL 2023 RR vs KKR Preview

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पॉइंट्स टेबल में छटे स्थान पर है। अगर कोलकाता आज का मैच जीतती है, तो वह टॉप-4 में प्रवेश कर सकती है। अब देखना यह है कि कौन सी टीम इस मैच में जीत दर्ज करती है। दोनों ही टीमें आज का मैच जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगी।

यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और Jio Cinema एप्प पर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के केंद्रीय अनुबंध को ठुकराने के बावजूद भारत में होने वाले आगामी विश्व कप में खेलना चाहते हैं ट्रेंट बोल्ट

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित-XI

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा/उमेश यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

राजस्थान रॉयल्स की संभावित-XI (IPL 2023 RR vs KKR Preview)

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

ये भी पढ़ें: भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में, अहमदाबाद में होगा इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप का पहला मैच

ये भी पढ़ें: बांगलादेश और आयरलैंड के बीच वनडे मैच के बारिश में धुलने के बाद इन 8 टीमों की विश्व कप 2023 में सीधी एंट्री

क्रिकेट जगत से जुडी और आईपीएल की बड़ी खबरों के लिए आप हमें FacebookTwitter और Koo पर फॉलो करें