IPL 2023: आईपीएल 2023 का 37वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच राजस्थान के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रनों से हरा दिया। आईपीएल 2023 में इन दोनों ही टीमों का 2 बार आमना-सामना हुआ है और दोनों ही मैचों में राजस्थान के रजवाड़े महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पड़े हैं।
दोनों ही टीमों के बीच खेले गए पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 3 रन से जीत दर्ज की थी और अब दूसरे मुकाबले में भी राजस्थान ने चेन्नई को मात दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की शुरुआत काफी शानदार रही।
यशस्वी जयसवाल और जोस बटलर के बीच पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी हुई। यशस्वी जयसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 77 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। अंत में ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्कल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और राजस्थान का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया।
फ्लॉप रही चेन्नई की बल्लेबाजी
203 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की शुरुआत काफी खराब रही। चेन्नई के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे क्रीज पर संघष करते नजर आए। कॉनवे ने 16 गेंदों में महज 8 रन बनाए, जिससे आने वाले बल्लेबाजों पर भी दबाव बढ़ गया।
हालांकि दूसरी तरफ ऋतुराज गायकवाड़ ने 47 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन चेन्नई की टीम लगातार अपने विकेट गवाँती रही। अंत में शिवम दुबे, मोईन अली और रविंद्र जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी जरूर की, लेकिन ये खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलाने में विफल रहे।
20 ओवरों की समाप्ति के बाद चेन्नई की टीम 6 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी और राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच को 32 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में भी टॉप पर पहुँच गई है। राजस्थान के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले यशस्वी जयसवाल को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान / विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा, आकाश सिंह
ये भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा को इस वजह से तीसरे वनडे मैच में भी नहीं मिला मौका, बीसीसीआई ने बताई इसकी वजह