IPL 2023 Purple Cap: मोहम्मद शमी, राशिद खान और तुषार देशपांडे पर्पल कैप की सूची में टॉप पर

IPL 2023 Purple Cap: चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने शानदार स्पैल के बाद पर्पल कैप अपने नाम कर ली है। वहीं, अर्शदीप सिंह ने चेन्नई के खिलाफ कल दूसरा स्थान हासिल किया है। इसके बाद इस सूची में नंबर.3 पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं।

वहीं गुजरात टाइटंस के राशिद खान और राजस्थान रॉयल्स के रविचंद्रन अश्विन भी टॉप-5 में कायम हैं। पिछले साल के पर्पल कैप विजेता युजवेंद्र चहल 12 विकेट लेकर टॉप 10 में बने हुए हैं। आईपीएल के इतिहास में केवल दो गेंदबाजों ने दो बार पर्पल कैप जीती है।

भुवनेश्वर कुमार ने 2016 और 2017 में इसे बैक-टू-बैक जीता। वहीं ड्वेन ब्रावो ने 2013 और 2015 में पर्पल कैप जीती। इस साल चहल के पास भी दूसरी बार पर्पल कैप जीतने का अच्छा मौका है। हालांकि पिछले 2 मैचों में चहल का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा है। जिसके कारण वें टॉप-5 से बाहर हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: ड्यूक बॉल्स के साथं ही खेला जाएगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, गेंद को लेकर कईं खिलाड़ी व्यक्त कर चुके हैं नाराजगी

IPL 2023 Purple Cap

No Bowler Team Wkts Mat Ovs BBI Balls Avg Ecn Runs 4-Fers 5-Fers
1 Tushar Deshpande CSK 17 9 33.2 3/45 200 21.71 11.07 369
2 Arshdeep Singh PBKS 15 9 33 4/29 198 19.67 8.94 295 1
3 Mohammed Siraj RCB 14 8 32 4/21 192 16.64 7.28 233 1
4 Rashid Khan GT 14 8 32 3/31 192 20 8.75 280
5 Ravichandran Ashwin RR 13 9 36 2/23 216 20 7.22 260

ये भी पढ़ें: डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले इस भारतीय बल्लेबाज ने दी ऑस्ट्रेलिया को वार्निंग, काउंटी में जड़ा एक और शतक

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले काउंटी-XI के खिलाफ अभ्यास मैच खेल सकती है टीम इंडिया