IPL 2023 RCB vs SRH Live Streaming: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आज शाम 7:30 बजे हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइज़र्स हैदराबाद से भिड़ने के लिए तैयार है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 112 रन से करारी हार थमा कर आ रही है और वह आज सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।
वहीं सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम को अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इन दोनों टीमों के बीच इस साल यह पहला मुकाबला होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आज का मैच जीतते ही प्लेऑफ की रेस में अपने स्थान को और भी पुख्ता कर लेगी। वहीं हैदराबाद की टीम पहले ही आईपीएल 2023 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
ये भी पढ़ें: खत्म हुआ रोहित और राहुल का समय? यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल होंगे भारत के नए टी-20 ओपनर्स
फैंस यहां देख सकेंगें मैच
भारत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइज़र्स हैदराबाद के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema पर मुफ्त में की जाएगी। आईपीएल 2023 के मैचों की लाइव स्ट्रीम देखने के लिए क्रिकेट प्रशंसकों को इस साल ओटीटी सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान नहीं करना होगा।
Jio Cinema पर अंग्रेजी, तमिल, हिंदी, तेलुगु, मराठी, गुजराती, बंगाली और भोजपुरी सहित 12 अलग-अलग भाषाओं में 4K रेजोल्यूशन में आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है। इसके साथ ही इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी किया जाएगा।
अमेरिका में इस मैच को विलो टीवी पर मुफ्त में देखा जा सकेगा। यूके में इस मैच का सीधा प्रसारण स्काई स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार के माध्यम से की जाएगी। ऑस्ट्रेलिया में फॉक्सटेल और दक्षिण अफ्रीका में सुपरस्पोर्ट पर आईपीएल का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
सनराइज़र्स हैदराबाद की संभावित-XI
अनमोलप्रीत सिंह, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, फजलहक फारूकी/मार्को जानसेन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित-XI (IPL 2023 RCB vs SRH Live Streaming)
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, अनुज रावत, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज