IPL 2023 MI vs GT Preview: आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें होंगी आमने-सामने

IPL 2023 MI vs GT Preview: आईपीएल 2023 का 57वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन यह इन दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला है। इससे पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने मुंबई इंडियंस को 55 रनों से करारी शिकस्त दी थी।

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमें 11-11 मुकाबले खेल चुकी हैं। जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम को 8 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार मिली हैं। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम को 11 में से 6 मुकाबलों में जीत और 5 में हार मिली है।

गुजरात टाइटंस की टीम अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रन से करारी शिकस्त दी थी। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से मात दी थी। गुजरात टाइटंस की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है और आज का मैच जीतकर वह अपने स्थान को और भी पुख्ता करने का प्रयास करेगी।

वहीं मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। अगर मुंबई इंडियंस की टीम आज का मैच जीतती है, तो वह टॉप-4 में अपनी जगह और लगभग तय कर लेगी। अब देखना यह है कि कौन सी टीम इस मैच में जीत दर्ज करती है।

दोनों ही टीमें आज का मैच जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगी। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और Jio Cinema एप्प पर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के केंद्रीय अनुबंध को ठुकराने के बावजूद भारत में होने वाले आगामी विश्व कप में खेलना चाहते हैं ट्रेंट बोल्ट

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग-11

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11 (IPL 2023 MI vs GT Preview)

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, तिलक वर्मा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ

ये भी पढ़ें: भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में, अहमदाबाद में होगा इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप का पहला मैच

ये भी पढ़ें: बांगलादेश और आयरलैंड के बीच वनडे मैच के बारिश में धुलने के बाद इन 8 टीमों की विश्व कप 2023 में सीधी एंट्री

ये भी पढ़ें: क्या भारत में होने वाले आगामी विश्व कप में नहीं खेलेगा पाकिस्तान? आईसीसी को पीसीबी से अभी तक नहीं मिला है कोई ऑफिसियल कन्फर्मेशन

क्रिकेट जगत से जुडी और आईपीएल की बड़ी खबरों के लिए आप हमें FacebookTwitter और Koo पर फॉलो करें