IPL 2023 RR vs GT Preview: आईपीएल 2023 का 48वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच राजस्थान के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच से पहले इन दोनों टीमों का आईपीएल 2023 में एक बार आमना-सामना हो चुका है। उस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से मात दी थी। आज गुजरात टाइटंस की टीम के पास राजस्थान रॉयल्स से पिछली हार का बदला लेने का अच्छा मौका होगा।
राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस से उनके ही होम ग्राउंड पर हारकर यहां पहुंची है और आज गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम भी अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से हारकर यहां पहुंची है।
अब देखना यह है कि कौन सी टीम इस मैच में जीत दर्ज करती है। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और Jio Cinema एप्प पर किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: पंजाब के खिलाफ आर्चर की कुटाई पर भोजपुरी कमेंट्री ने लूटी महफिल…. ‘जोफ्रा हथवा में तेल लगा के अइलन’
गुजरात टाइटंस की संभावित-XI
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, जोशुआ लिटिल, मोहम्मद शमी
राजस्थान रॉयल्स की संभावित-XI
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जेसन होल्डर, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा