IPL 2023 Bhojpuri Commentary: पंजाब के खिलाफ आर्चर की कुटाई पर भोजपुरी कमेंट्री ने लूटी महफिल.... 'जोफ्रा हथवा में तेल लगा के अइलन'

IPL 2023 Bhojpuri Commentary: आईपीएल 2023 को इस साल जियो सिनेमा पर बिलकुल फ्री में स्ट्रीम किया जा रहा है। इससे पहले आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर होती थी और उस प्लेटफार्म पर लोगों को आईपीएल के मैच देखने के लिए सब्क्रिप्शन लेने की आवश्यकता पड़ती थी।

लेकिन इस बार वायकॉम 18 ने बीसीसीआई से आईपीएल के मीडिया राइट्स खरीदे थे। जिसके बाद उन्होंने घोषणा की थी कि इस बार आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग बिल्कुल मुफ्त में की जाएगी। सिर्फ जियो सब्सक्राइबर ही नहीं,

बल्कि सभी टेलीकॉम प्रोवाइडर्स के यूजर्स मुफ्त में जियो सिनेमा ऐप में लॉग इन कर सकते हैं और आईपीएल मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं। फ्री के साथ-साथ आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग इस बार कुल 12 भाषाओं में की जा रही है। आईपीएल 2023 की भोजपुरी कमेंट्री इस बार खूब सुर्खियां बटोर रही है।

ये भी पढ़ें: डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले इस भारतीय बल्लेबाज ने दी ऑस्ट्रेलिया को वार्निंग, काउंटी में जड़ा एक और शतक

भोजपुरी कमेंट्री ने बांधा समां

बीती रात पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच में भोजपुरी कमेंट्री ने समां बाँध दिया। मैच में ऐसे कई मौके आए, जब कमेंटेटर ने अपनी भोजपुरी कमेंट्री से क्रिकेट फैंस को खूब हंसाया। इस मैच में मुंबई के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की खूब धुनाई हुई।

जिसके बाद कमेंटेटर ने कहा कि ‘जोफ्रा आर्चर हथवा में तेल लगा के अइलन बाड़े, गेंदवा फिसल जाता हो’। इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने जीत दर्ज जरूर की, लेकिन जोफ्रा आर्चर की इस मैच मखूब पिटाई हुई। आर्चर ने 4 ओवर में 56 रन लुटाए। आर्चर ने अपने पहले ओवर में मात्र 5 रन दिए थे।

लेकिन जब वें दूसरा ओवर करने आए तो 21 रन लुटा बैठे। इस ओवर में जितेश शर्मा ने लगातार 3 चौके जड़ दिए। इसी ओवर में भोजपुरी कमेंटेटर ने कहा, ‘जोफ्रा आर्चर हथवा में तेल लगा के अइलन बाड़े, गेंदवा फिसल जाता हो’। कमेंटेटर का कहना था कि जोफ्रा लगातार फुलटॉस पर फुलटॉस गेंद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले काउंटी-XI के खिलाफ अभ्यास मैच खेल सकती है टीम इंडिया

फैंस को खूब हसां रही है भोजपुरी कमेंट्री

मुंबई और पंजाब के मैच में जब लियम लिविंगस्टोन ने आर्चर को लगातार 3 छक्के लगाए, तो भोजपुरी कमेंटेटर ने कहा कि ‘दू तल्ला, तीन तल्ला, चांद के पार छक्का…बड़का-बड़का 7 छक्का लगइलन हा।’ इसके बाद मुंबई की बैटिंग के दौरान भी भोजपुरी कमेंट्री ने महफिल लूट ली।

ईशान किशन के शॉर्ट मारने पर भोजपुरी कमेंटेटर ने कहा ‘निकल के मरले हवन….लाजवाब छक्का।’ कैमरून की बल्लेबाजी पर कहा, ‘खतरा से खेलत बाड़े…ग्रीन तो खाली भांजे ला..जौन भेटाई चौका-छक्का जाई, ना भेंटाई ता कुछ न होई।’

बता दें कि इस साल आईपीएल की भोजपुरी कमेंट्री में भोजपुरी एक्टर रवि किशन और दिनेश लाल यादव है। जो फैंस को अपनी लाजवाब कमेंट्री से खूब हसां रहे हैं। लोगों को इस बार भोजपुरी कमेंट्री खूब पसंद आ रही है। आईपीएल इतिहास में यह पहली बार हो रहा है। इसका उद्देश्य अन्य भाषाओं को बढ़ावा देना है।

IPL 2023 Bhojpuri Commentary

ये भी पढ़ें: ड्यूक बॉल्स के साथं ही खेला जाएगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, गेंद को लेकर कईं खिलाड़ी व्यक्त कर चुके हैं नाराजगी