Virat Kohli 6th IPL Hundred: विराट ने आईपीएल में भी खत्म किया शतकों का सूखा, हैदराबाद के खिलाफ जड़ा अपना छठा आईपीएल शतक

Virat Kohli 6th IPL Hundred: विराट कोहली ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाकर आईपीएल में भी अपने शतक का इंतजार खत्म किया। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में कोहली ने आईपीएल के इतिहास में क्रिस गेल के सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज ने सिर्फ 63 गेंदों में 100 रन बनाए। जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल थे। विराट की इस शानदार पारी की बदौलत आरसीबी ने हैदराबाद पर 8 विकेट से जीत दर्ज की। 18 मई का दिन विराट के लिए काफी ख़ास रहा है।

इससे पहले 18 मई 2016 को भी विराट ने पंजाब के खिलाफ आईपीएल में शतक लगाया था और अब कल 18 मई 2023 को विराट ने सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ भी आईपीएल में शतक लगाया। यह विराट के आईपीएल करियर का छठा शतक था।

ये भी पढ़ें: हाइब्रिड मॉडल के लिए पाकिस्तान को बांग्लादेश और श्रीलंका का मिला समर्थन, क्या एशिया कप में भाग नहीं लेगा भारत?

आईपीएल में भी खत्म किया शतकों का सूखा

आईपीएल में खत्म किया शतकों का सूखा

विराट कोहली आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं, और उनके छह शतक इस बात का प्रमाण हैं कि उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए इन सभी वर्षों में कितना अच्छा खेला है। गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ने वाले शतक से पहले, विराट कोहली के नाम पांच शतक थे। उनका आखिरी आईपीएल शतक 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आया था। लेकिन अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के बाद विराट ने आईपीएल में भी अपने शतकों के सूखे को खत्म कर दिया है।

ये भी पढ़ें: बीसीसीआई ने पीसीबी के किसी न्यूट्रल वेन्यू पर भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज के प्रस्ताव को ठुकराया

आईपीएल में विराट कोहली के शतक (Virat Kohli 6th IPL Hundred)

आईपीएल में विराट कोहली के शतक

CenturyScoreOpponentVenueYear
1100*Gujarat LionsRajkot2016
2108Rising Pune Super GiantsBengaluru2016
3109Gujarat LionsBengaluru2016
4113Kings XI PunjabBengaluru2016
5100Kolkata Knight RidersKolkata2019
6100Sunrisers HyderabadHyderabad2023

ये भी पढ़ें: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में नहीं होगा कोई सॉफ्ट सिग्नल, आईसीसी अगले महीने से इस नियम में करेगी बदलाव

ये भी पढ़ें: खत्म हुआ रोहित और राहुल का समय? यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल होंगे भारत के नए टी-20 ओपनर्स

ये भी पढ़ें: क्या भारत में होने वाले आगामी विश्व कप में नहीं खेलेगा पाकिस्तान? आईसीसी को पीसीबी से अभी तक नहीं मिला है कोई ऑफिसियल कन्फर्मेशन

क्रिकेट जगत से जुडी और आईपीएल की बड़ी खबरों के लिए आप हमें FacebookTwitter और Koo पर फॉलो करें