IPL 2023 CSK vs LSG Preview: आज बुधवार को आईपीएल 2023 के 2 मुकाबले खेलें जाएंगे। आईपीएल 2023 का 45वां मुकाबला और आज का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच से पहले इन दोनों टीमों का आईपीएल 2023 में एक बार आमना-सामना हो चुका है। उस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रन से मात दी थी। आज लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के पास चेन्नई सुपर किंग्स से पिछली हार का बदला लेने का अच्छा मौका होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स से अपने ही घर पर हारकर आ रही है। लेकिन आज चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से अपने ही घर पर हारकर मैदान पर उतरेगी।
दोनों ही टीमें आज जीत की पटरी पर लौटने का पूरा प्रयास करेंगी। अब देखना यह है कि कौन सी टीम इस मैच में जीत दर्ज करती है। इस मैच से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स कि टीम को बड़ा झटका लगा है। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पिछले मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी।
अब देखना यह होगा कि राहुल की जगह आज कौन सा खिलाड़ी प्लेइंग-11 का हिस्सा होगा। यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और Jio Cinema एप्प पर किया जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित-XI
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित-XI
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अमित मिश्रा