IPL 2023 Eliminator: आईपीएल फाइनल की रेस से बाहर हुई लखनऊ सुपरजायंट्स, आकाश मधवाल रहे मुंबई की जीत के हीरो

IPL 2023 Eliminator: मुंबई इंडियंस ने बुधवार को लखनऊ सुपरजायंट्स को एलिमिनेटर मुकाबले में हराकर दूसरे क्वालीफ़ायर में अपनी जगह पक्की कर ली है। मुंबई इंडियंस की टीम अब 26 मई को दूसरे क्वालीफ़ायर मुकाबले में गुजरात टाइटन्स से भिड़ेगी।

मुंबई इंडियंस की टीम ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ को 81 रन से करारी शिकस्त दी। मुंबई के लिए इस मैच के हीरो आकाश मधवाल रहगे, जिन्होंने एक शानदार स्पैल से एलएसजी की कमर तोड़ दी। आकाश ने इस मैच में 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

इससे पहले मुंबई इंडियंस ने बल्लेबाजी करते हुए 182 रनों का स्कोर खड़ा किया। कैमरन ग्रीन और सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के लिए बल्ले से शानदार पारियां खेली। जिसकी बदौलत मुंबई की टीम एक अच्छे स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। एलएसजी के लिए नवीन उल हक ने 4 और यश ठाकुर ने 3 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें: हाइब्रिड मॉडल के लिए पाकिस्तान को बांग्लादेश और श्रीलंका का मिला समर्थन, क्या एशिया कप में भाग नहीं लेगा भारत?

आकाश मधवाल ने किया कमाल

आकाश मधवाल ने किया कमाल

एलिमिनेटर मैच में मुंबई के लिए आकाश मधवाल ने कमाल का प्रदर्शन किया। मधवाल के 5 विकेट की मदद से मुंबई इंडियंस ने बुधवार को चेन्नई में आईपीएल के एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स पर 81 रन से जीत दर्ज की।

जिससे अब मुंबई का सामना क्वालीफायर 2 में डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस से होगा। एलएसजी टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। 183 रनों का पीछा करते हुए एलएसजी की शुरुआत बेहद खराब रही। आकाश मधवाल ने मुंबई को प्रेरक मांकड़ के रूप में पहली सफलता दिलाई।

इसके बाद लखनऊ के लिए विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और पूरी टीम महज 101 रनों पर ही ढेर हो गई। मधवाल ने अपनी गेंदबाजी से लखनऊ की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। मढ़वाल ने 3.3 ओवरों में 5 रन देकर 5 विकेट हांसिल किए।

ये भी पढ़ें: बीसीसीआई ने पीसीबी के किसी न्यूट्रल वेन्यू पर भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज के प्रस्ताव को ठुकराया

लखनऊ सुपरजायंट्स की प्लेइंग-11

आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, मोहसिन खान

ये भी पढ़ें: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में नहीं होगा कोई सॉफ्ट सिग्नल, आईसीसी अगले महीने से इस नियम में करेगी बदलाव

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 (IPL 2023 Eliminator)

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल

ये भी पढ़ें: क्या भारत में होने वाले आगामी विश्व कप में नहीं खेलेगा पाकिस्तान? आईसीसी को पीसीबी से अभी तक नहीं मिला है कोई ऑफिसियल कन्फर्मेशन

क्रिकेट जगत से जुडी और आईपीएल की बड़ी खबरों के लिए आप हमें FacebookTwitter और Koo पर फॉलो करें