Shubman Gill IPL 2023: अहमदबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम है शुभमन गिल के लिए सुपर लकी, लगाई रिकार्ड्स की झड़ी

Shubman Gill IPL 2023: आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला कल मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। शुक्रवार को हुए इस मैच में गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की।

गिल ने इस मैच में तूफानी अंदाज में शतक जमाया। गिल आईपीएल प्लेऑफ में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 23 साल और 260 दिन की उम्र में आईपीएल के प्लेऑफ में शतक लगाया। शुभमन गिल को अहमदाबाद का नरेन्द्र मोदी स्टेडियम कुछ ज्यादा ही पसंद है।

गिल जब भी इस मैदान पर बल्ला लेकर उतरते हैं, तो कोई ना कोई रिकॉर्ड जरूर कायम कर देते हैं। इस मैदान पर गिल का बल्ला जमकर चलता है। गिल भारतीय टीम के लिए खेलते हुए इस मैदान पर टेस्ट और टी-20 में शतक जमा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने तोड़ा एक और रिकॉर्ड, 250 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हासिल करने वाले बने पहले एशियाई

गिल ने लगाईं रिकार्ड्स की झड़ी

Shubman Gill IPL 2023

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालिफायर मैच खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने थीं। इस मुकाबले में शुभमन गिल ने तूफानी अंदाज में शतक बनाया। गिल ने मुंबई के गेंदबाजों की धुलाई करते हुए 49 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। गिल ने 60 गेंदों पर कुल 129 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 10 छक्के और 7 चौके जमाए।

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 215 का रहा। अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दम पर शुभमन गिल ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। गिल मौजूदा आईपीएल सीजन में ऑरेंज कैप की रेस में भी टॉप पर पहुंच गए हैं। उन्होंने फाफ डु प्लेसिस को पछाड़ दिया। गिल के मौजूदा सीजन में 16 मैचों में कुल 851 रन हो गए हैं और उनका औसत 60.78 का है।

ये भी पढ़ें: बीसीसीआई ने पीसीबी के किसी न्यूट्रल वेन्यू पर भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज के प्रस्ताव को ठुकराया

अहमदाबाद में शुभमन गिल के शतक (Shubman Gill IPL 2023)

  • 128 बनाम ऑस्ट्रेलिया
    टेस्ट मैच, 9 मार्च 2023
  • 126* बनाम न्यूजीलैंड
    टी-20 मैच, 1 फरवरी 2023
  • 101 बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
    आईपीएल, 15 मई 2023
  • 129 बनाम मुंबई इंडियंस
    आईपीएल, 26 मई 2023

ये भी पढ़ें: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में नहीं होगा कोई सॉफ्ट सिग्नल, आईसीसी अगले महीने से इस नियम में करेगी बदलाव

ये भी पढ़ें: एडिडास ने डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 से पहले किया डेब्यू, एडिडास की नई ट्रेनिंग जर्सी में दिखे भारतीय खिलाड़ी

क्रिकेट जगत से जुडी और आईपीएल की बड़ी खबरों के लिए आप हमें FacebookTwitter और Koo पर फॉलो करें