IPL 2023 DC vs CSK Preview: आईपीएल 2023 का 55वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेन्नई के एमए चितंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस सीजन यह इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला है। आईपीएल 2023 में चेन्नई की टीम अब तक 11 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें उसे 6 में जीत और 4 में हार मिली है।
वहीं उनका 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब तक 10 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें उसे 4 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर आ रही है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दी थी।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है और लगभग प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है।
अब देखना यह है कि कौन सी टीम इस मैच में जीत दर्ज करती है। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और Jio Cinema एप्प पर किया जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश ठीकशाना, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11 (IPL 2023 DC vs CSK Preview)
डेविड वार्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले काउंटी-XI के खिलाफ अभ्यास मैच खेल सकती है टीम इंडिया
ये भी पढ़ें: डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले इस भारतीय बल्लेबाज ने दी ऑस्ट्रेलिया को वार्निंग, काउंटी में जड़ा एक और शतक
क्रिकेट जगत से जुडी और आईपीएल की बड़ी खबरों के लिए आप हमें Facebook, Twitter और Koo पर फॉलो करें