IPL 2023 KKR vs LSG Preview: आज लखनऊ के पास प्लेऑफ में जगह पक्की करने का अच्छा मौका, कोलकाता के लिए भी हर हाल में जीत जरूरी

IPL 2023 KKR vs LSG Preview: आईपीएल 2023 का 68वां मुकाबला आज लखनऊ सुपरजायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन यह इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला है।

लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम अपना पिछला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीतकर आ रही है। आज का मैच लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। आज का मैच जीतकर लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी।

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपना पिछले मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीतकर यहां पहुंची है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को प्लायोग्ग की रेस में बने रहने के लिओए आज का मुकाबला बड़े अंतर से जीतना होगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर है। दूसरी तरफ लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। प्लेऑफ की दृष्टि से लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है।

वहीं कोलकाता की टीम भी आज का मैच जीतकर अपनेआप को क्वालीफाई करने का एक मौका जरूर देना चाहेगी। हालांकि कोलकाता की क्वालिफिकेशन कल के दोनों मुकाबलों पर भी टिकी होगी। अब देखना यह है कि कौन सी टीम इस मैच में जीत दर्ज करती है।

दोनों ही टीमें आज का मैच जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगी। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और Jio Cinema एप्प पर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: हाइब्रिड मॉडल के लिए पाकिस्तान को बांग्लादेश और श्रीलंका का मिला समर्थन, क्या एशिया कप में भाग नहीं लेगा भारत?

लखनऊ सुपरजायंट्स की संभावित-XI

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह, मोहसिन खान

ये भी पढ़ें: बीसीसीआई ने पीसीबी के किसी न्यूट्रल वेन्यू पर भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज के प्रस्ताव को ठुकराया

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित-XI (IPL 2023 KKR vs LSG Preview)

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती

ये भी पढ़ें: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में नहीं होगा कोई सॉफ्ट सिग्नल, आईसीसी अगले महीने से इस नियम में करेगी बदलाव

ये भी पढ़ें: खत्म हुआ रोहित और राहुल का समय? यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल होंगे भारत के नए टी-20 ओपनर्स

ये भी पढ़ें: क्या भारत में होने वाले आगामी विश्व कप में नहीं खेलेगा पाकिस्तान? आईसीसी को पीसीबी से अभी तक नहीं मिला है कोई ऑफिसियल कन्फर्मेशन

क्रिकेट जगत से जुडी और आईपीएल की बड़ी खबरों के लिए आप हमें FacebookTwitter और Koo पर फॉलो करें